scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशभाखड़ा-नांगल बांध पर सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ पंजाब विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

भाखड़ा-नांगल बांध पर सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ पंजाब विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

Text Size:

चंडीगढ़, 11 जुलाई (भाषा) पंजाब विधानसभा ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना में सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती के खिलाफ शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य पुलिस पिछले 70 वर्षों से इन प्रतिष्ठानों की विधिवत सुरक्षा कर रही है। प्रस्ताव में कहा गया कि यदि बीबीएमबी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को तैनात करता है तो पंजाब सरकार ऐसी तैनाती के संबंध में कोई भी वित्तीय बोझ वहन नहीं करेगी।

सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ प्रस्ताव शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल द्वारा पेश किया गया।

प्रस्ताव के अनुसार पंजाब ने सीआईएसएफ की तैनाती के मुद्दे पर पुनः विचार किया है तथा 27 मई और चार जुलाई को बीबीएमबी को सीआईएसएफ की तैनाती के विरुद्ध अपनी कड़ी आपत्तियां व्यक्त की थीं।

मई में केंद्र सरकार ने पंजाब में नांगल बांध को आतंकवाद-रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ के 296 कर्मियों वाली एक सशस्त्र टुकड़ी की तैनाती की मंजूरी दी थी। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब बांध से पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच गतिरोध चल रहा है।

लेकिन, पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्य के बांधों पर सीआईएसएफ तैनात करने के किसी भी कदम का विरोध किया है।

इस प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के बांधों की सुरक्षा करने में सक्षम है।

विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह समझा जाता है कि पंजाब की कड़ी आपत्तियों के बावजूद बीबीएमबी सीआईएसएफ की तैनाती पर विचार कर रहा है। यहां तक ​​कि चार जुलाई को हुई बीबीएमबी की पिछली बैठक में भी पंजाब ने अपनी आपत्तियां बहुत मजबूती से उठाई थीं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments