कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कूचबिहार प्रखंड-2 पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष राजू डे बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे झिनईडांगा इलाके के पास हुए हमले में घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘गोली तृणमूल कांग्रेस के नेता के दाहिने कंधे में लगी, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ता उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। अभी उनकी (तृणमूल कांग्रेस नेता की) हालत स्थिर बताई जा रही है।’
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि कार में सवार होकर आए बदमाश वाहन छोड़कर भाग गए, जिसे जब्त कर लिया गया है।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करवाया है।
भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए हमले को तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा बताया है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.