लखनऊ, दो जून (भाषा) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को हरदोई स्थित जिला कारागार की महिला बैरक का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवस्थापित वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
महिला बैरक में उन्होंने महिला बंदियों से भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि वाटर कूलर से ठंडा पानी पिएं तथा पानी का अपव्यय न करें।
एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया और महिला बैरक के अस्पताल का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने महिला बंदियों के बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित ‘स्मार्ट क्लास’ की व्यवस्था को देखा।
भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने कारागार परिसर में उपस्थित महिला बंदियों और माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं से संवाद किया।
उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अपने जीवन में अनुशासन अपनाना चाहिए। उन्होंने जेल में की जा रही आधुनिक और जैविक खेती की सराहना की तथा छात्राओं से जेल भ्रमण के अनुभवों पर निबंध लिखकर राजभवन को प्रेषित करने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल ने महिला बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने मन में किसी प्रकार के प्रतिशोध का भाव नहीं रखें और भविष्य में एक अच्छा जीवन व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि सभी को विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिला बंदियों और उनके बच्चों को उपहार प्रदान किए और जेल अधीक्षक को उपयोगी पुस्तकों का एक सेट भेंट किया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय खुलने के उपरांत नौ से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं का एच.पी.वी. टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा जेल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
भाषा जफर
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.