नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (भाषा) दिल्ली चिड़ियाघर में एक चिंकारा और एक काले हिरण की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली प्राणि उद्यान के अधिकारियों के अनुसार, चिंकारा (गेजेला बेनेट्टी) की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। वहीं, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि काले हिरण (एंटीलोप सर्विकाप्रा) की मौत वृद्धावस्था के कारण हुई।
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा, ‘संयुक्त निदेशक (प्राणी उद्यान) को जानवरों की मौतों पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।’
चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा जानवरों की मौत की तारीख, समय और उम्र सहित अन्य विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
इससे पहले फरवरी में दिल्ली चिडियाघर में एक जगुआर और एक नीलगाय की मौत हुई थी।
नवंबर 1959 में स्थापित दिल्ली चिड़ियाघर में 95 प्रजातियों के पशु और पक्षी हैं और इसे देश का ‘मॉडल’ चिड़ियाघर माना जाता है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.