scorecardresearch
Wednesday, 26 February, 2025
होमदेशउप्र: मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश घायल

उप्र: मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश घायल

Text Size:

लखनऊ, 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस के विशेष कार्य बल(एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी जीतू उर्फ ​​जितेंद्र के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के एक मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि जितेंद्र को 2016 में झज्जर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

यश ने बताया कि वह इसी मामले में 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था और सुपारी लेने के बाद उसने गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें वह 2023 से फरार था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया और फरार होने के बाद उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments