नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) पीएम गतिशक्ति पहल के तहत नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) ने सड़क और हवाई अड्डे सहित पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया है।
बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि परियोजनाओं का मूल्यांकन पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) में उल्लेखित एकीकृत योजना के सिद्धांतों के साथ उन्हें जोड़ने के लिए किया गया था।
इन उपायों से लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ावा मिलने, यात्रा के समय को कम करने और क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव ई श्रीनिवास की अध्यक्षता में बैठक मेट्रो, आरआरटीएस (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम), सड़क और हवाई अड्डे के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन करने के लिए बुलाई गई थी।
परियोजनाओं में दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत परियोजना (आरआरटीएस कॉरिडोर), महबूबनगर आर्थिक गलियारा और ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ (चरण-2) का विकास शामिल है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.