scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशचंपावत में जीप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

चंपावत में जीप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

Text Size:

चंपावत (उत्तराखंड), 10 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए ।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने यहां बताया कि दुर्घटना दोपहर बाद करीब तीन बजे बिल्देधार में हुई जब टनकपुर से पुल्लाहिंडोला जा रही बारात में शामिल जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी ।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान आकाश महर और मोहित महर (दोनों 20 साल) के रूप में हुई है। दोनों टनकपुर के उचौलीगोठ के रहने वाले थे ।

गणपति ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

इसके अलावा, हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चालक भी शामिल है ।

चालक विजय रावत उधमसिंह नगर जिले के खटीमा का रहने वाला है ।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है ।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments