scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशहरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

चंडीगढ़, एक जनवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा साथ ही यह उम्मीद जताई कि राज्य प्रगति करता रहेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सैनी ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरियाणा के लोगों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने पंजाबी भाषा में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि इस साल पंजाब विकास और प्रगति के एक नए दौर में प्रवेश करेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये साल सभी के लिए खुशी, शांति और सफलता का एक नया अध्याय लिखेगा।’’

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘आइए हम नए साल का स्वागत नयी आशा, दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ करें। वर्ष 2025 हर घर में खुशियां, समृद्धि, बेहतर स्वास्थ्य और शांति लेकर आए। आइए हम एक मजबूत तथा अधिक सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करें और अपने राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति व विकास में योगदान दें।’’

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सभी से एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण के लिए खुद को पुनः समर्पित करने का आग्रह किया।

कटारिया ने अपने संदेश में सभी के सामूहिक प्रयासों से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस बीच, पंजाब और हरियाणा में पुरुष और महिलाएं नववर्ष के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही मंदिरों तथा गुरुद्वारों में उमड़ पड़े।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जहां देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग तड़के से ही मत्था टेकने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे।

हरियाणा के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

चंडीगढ़, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम, हिसार तथा रोहतक सहित कई अन्य स्थानों पर भी मंदिरों और गुरुद्वारों में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments