scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशतेलंगाना सरकार ने ‘मतभेद’ की अटकलों के बीच तेलुगु फिल्म जगत के लिए अपना समर्थन दोहराया

तेलंगाना सरकार ने ‘मतभेद’ की अटकलों के बीच तेलुगु फिल्म जगत के लिए अपना समर्थन दोहराया

Text Size:

(परिवर्तित स्लग के साथ)

हैदराबाद, 26 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने तेलुगु फिल्म उद्योग को राज्य सरकार के समर्थन की घोषणा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह (राज्य सरकार) हैदराबाद को अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बनाने की दिशा में कदम उठाएगी।

रेड्डी ने उनसे मुलाकात करने वाले तेलुगु फिल्म जगत की हस्तियों के प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही।

यह बैठक चार दिसंबर को एक थिएटर में भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सरकार और तेलुगु फिल्म जगत के बीच ‘‘मतभेद’’ पैदा होने की अटकलों के बीच हुई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सिनेमा उद्योग सरकार के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और फार्मा क्षेत्र।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग की समस्याओं को सुलझाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति बनाई जाएगी। उन्होंने फिल्म जगत की हस्तियों को सुझाव दिया कि वे प्रासंगिक मुद्दों को उठाने के लिए एक समिति बनाए।

उन्होंने कहा कि सरकार हॉलीवुड और हिंदी फिल्मों के निर्माताओं को शहर में आकर्षित करने के लिए कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अन्य फिल्म उद्योगों को शहर में आने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘हमारा मकसद (तेलुगु) उद्योग को अगले स्तर पर ले जाना है।’’

रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि कानून का शासन लागू करना मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को याद रखना चाहिए और मादक पदार्थ एवं अन्य सामाजिक समस्याओं से निपटने के प्रयासों में शामिल होना चाहिए।

दिल राजू के नाम से लोकप्रिय ‘तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ (एफडीसी) के अध्यक्ष एवं जाने माने फिल्म निर्माता वेंकट रमन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद में तेलुगु फिल्मों के अलावा बॉलीवुड, तमिल और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है।

दिल राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में सुझाव मांगा कि हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को हैदराबाद में शूटिंग करने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए क्या किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग इस संबंध में सुझाव देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार और फिल्म जगत हैदराबाद को सिनेमा उद्योग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थल बनाने की दिशा में मिलकर कदम उठाएंगे।’’

लाभ कमाने और विशेष अवसरों पर टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति को लेकर सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर दिल राजू ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और बड़ी बात यह है कि तेलुगु सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कैसे आगे ले जाया जाए और हैदराबाद को ‘‘अंतरराष्ट्रीय केंद्र’’ कैसे बनाया जाए।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments