scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशसरकार ने लोगों की सुविधा के लिए ‘हज सुविधा ऐप 2’ जारी किया

सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए ‘हज सुविधा ऐप 2’ जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को ‘हज सुविधा ऐप 2’ जारी किया। ऐप के इस नए संस्करण में हवाई यात्रा विवरण, गंतव्य स्थल के मानचित्रों के साथ दिशा सूचक प्रणाली समेत अन्य खासियतें जोड़ी गई हैं।

इसमें हज पर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के चिकित्सकीय विवरण और स्वास्थ्य सलाह जैसी प्रमुख विशेषताएं भी शामिल की गई हैं।

ऐप को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने जारी किया। उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और भारतीय हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल्लाकुट्टी सहित अन्य की उपस्थिति में राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हज समितियों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन करते वक्त इस ऐप को जारी किया।

रीजीजू ने इस बात पर जोर दिया कि हज लंबे समय से भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की आधारशिला रहा है। उन्होंने हज यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुधारों पर प्रकाश डाला, जिनमें विवेकाधीन कोटा को हटाना, हज सुविधा ऐप के माध्यम से प्रौद्योगिकी का एकीकरण और बिना मेहरम वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का प्रावधान शामिल है।

कुरियन ने हज 2025 के लिए लागू किए जा रहे नए उपायों का उल्लेख किया जो भारतीय श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments