scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशपूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल की बहू लातूर सदर सीट से कांग्रेस विधायक से हारीं

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल की बहू लातूर सदर सीट से कांग्रेस विधायक से हारीं

Text Size:

लातूर, 23 नवंबर (भाषा) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल की पुत्रवधू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अर्चना पाटिल चाकुरकर को लातूर सदर निर्वाचन क्षेत्र में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे और कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने 6,973 मतों से हरा दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ और वोटों की गिनती जारी है। अमित देशमुख को 1,12,518 वोट और अर्चना को 1,05,545 वोट मिले।

लातूर (ग्रामीण क्षेत्र) सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद रमेश कराड ने अमित देशमुख के भाई और कांग्रेस विधायक धीरज देशमुख को 6,595 वोटों से हराया।

कराड को 1,12,051 वोट मिले, जबकि धीरज देशमुख को 1,05,456 वोट मिले।

लातूर जिले के छह निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में महायुति ने जीत हासिल की।

औसा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक अभिमन्यु पवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के दिनकर माने को 35,000 मतों के अंतर से हराया।

निलंगा में भाजपा के पूर्व मंत्री और उम्मीदवार संभाजी पाटिल निलंगेकर ने कांग्रेस के अभय सालुंके को 13,740 मतों से हराया।

अहमदपुर-चाकुर में राकांपा विधायक बाबासाहेब पाटिल 30,000 मतों से जीते।

उदगीर निर्वाचन क्षेत्र (सुरक्षित सीट) में राज्य मंत्री संजय बनसोडे ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) के सुधाकर भालेराव को 92,000 वोट से हराया।

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments