छत्रपति संभाजीनगर, 23 नवंबर (भाषा) छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में मतगणना केंद्र के बाहर शनिवार को शिवसेना के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के उम्मीदवारों के समर्थक आमने-सामने आ गए जिसके बाद पुलिस ने “हल्का” बल प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5.45 बजे हुई।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिल्लोड में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के उम्मीदवार एवं राज्य सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार 20 दौर की मतगणना के बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) के सुरेश बनकर से 2,420 मतों से आगे हैं।
अधिकारी ने बताया कि जब मतगणना की जा रही थी, तभी केंद्र के बाहर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।
छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया, “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने शिवसेना के दोनों गुटों के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए ‘‘हल्का’’ लाठीचार्ज किया। स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।”
भाषा नोमान अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.