scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअदालत ने टाइटलर के खिलाफ मामले में पूर्व पुलिस अधिकारियों को गवाह के तौर पर समन किया

अदालत ने टाइटलर के खिलाफ मामले में पूर्व पुलिस अधिकारियों को गवाह के तौर पर समन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में दो पूर्व पुलिस अधिकारियों को बतौर गवाह तलब किया है।

यह मामला 1984 में यहां गुरुद्वारा पुल बंगश में तीन सिखों की हत्या से जुड़ा है।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश जितेंद्र सिंह को शनिवार को अभियोजन पक्ष की एक अन्य गवाह मनमोहन कौर का बयान दर्ज करना था। हालांकि, उन्हें संघीय जांच एजेंसी ने सूचित किया कि उनके पते पर समन की तामील नहीं हो सकी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कौर को फिर से समन तामील करने के लिए समय मांगा। अदालत ने इसे मंजूर कर लिया।

इसके बाद न्यायाधीश ने पूर्व पुलिस अधिकारियों – धर्म चंद्रशेखर और रवि शर्मा – को समन जारी किया और उन्हें सुनवाई की अगली तारीख दो दिसंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

टाइटलर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए।

न्यायाधीश ने गत 12 नवंबर को बादल सिंह की पत्नी लखविंदर कौर का बयान दर्ज करने का काम पूरा कर लिया था। बादल सिंह को 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान गुरुद्वारा पुल बंगश में भीड़ द्वारा मार डाला गया था।

अदालत ने 13 सितंबर को टाइटलर के खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों के आरोप तय किए थे।

भाषा अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments