इंदौर, 23 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत की हार को लेकर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कथित वादाखिलाफी से नाराज मतदाताओं ने विजयपुर सीट पर उपचुनाव में भाजपा के गाल पर करारा तमाचा जड़ दिया है।
विजयपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी रावत को 7,364 मतों के अंतर से शिकस्त दी।
पटवारी ने अपने इंदौर स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इस चुनावी जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा कि भाजपा ने सूबे में नवंबर 2023 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पांच गारंटी के रूप में मतदाताओं से किए गए प्रमुख वादे कथित रूप से नहीं निभाए हैं।
उन्होंने कहा,‘‘इस वादाखिलाफी से नाराज मतदाताओं ने विजयपुर उप चुनाव में भाजपा के गाल पर करारा तमाचा जड़ दिया है।’’
पटवारी ने भाजपा पर विजयपुर उप चुनाव में हिंसा और अराजकता का सहारा लेने का आरोप भी लगाया और कहा कि मतदाताओं ने सत्तारूढ़ दल के ‘आतंक’ का अंत कर दिया है।
बहरहाल, प्रदेश के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का मजबूत गढ़ भेदने में कांग्रेस नाकाम रही। इस सीट के उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 13,901 मतों से मात दी।
विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद चौहान ने अपनी पारंपरिक बुधनी सीट के विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था।
वह फिलहाल केंद्रीय कृषि मंत्री हैं।
राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौहान ने बुधनी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल शर्मा को 1,04,974 मतों से हराया था। इसके साथ ही चौहान ने इस सीट से छठी जीत हासिल की थी।
बुधनी उप चुनाव के परिणाम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा,‘‘हम बुधनी में (पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले) भाजपा की जीत के अंतर को बड़े स्तर पर कम करने में कामयाब रहे। इस सीट के हर मतदान केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और परिणाम आपके सामने है।’’
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.