scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की

जेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की

Text Size:

श्रीनगर, 22 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक ने वर्चुअल एटीएम सुविधा (वीएटीएम) शुक्रवार को शुरू की। इसका मकसद प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।

बैंक ने बयान में कहा कि अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध, जेएंडके बैंक ने पेमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी मंच वीएटीएम पेश किया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बलदेव प्रकाश ने पेमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित नारंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यहां बैंक के कॉरपोरेट मुख्यालय में इस मंच की शुरुआत की।

प्रकाश ने कहा, ‘‘ वीएटीएम की शुरुआत लोगों के वित्तीय सशक्तिकरण के वास्ते प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एटीएम या अन्य बैंकिंग सुविधाएं मौजूद नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन वीएटीएम के जरिये हम उन इलाकों में लोगों को घर बैठे सुविधा मुहैया करा सकते हैं जहां एटीएम की कमी है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments