scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर भाजपा विधायक को हिरासत में लिया गया

मप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर भाजपा विधायक को हिरासत में लिया गया

Text Size:

रीवा, 22 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया गया, जब वे और उनके समर्थक मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक मंदिर के पास विवादित स्थल पर जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विवाद मंदिर के पास की एक जमीन को लेकर है, जिस पर दो समुदायों के लोगों ने अपना दावा किया है।

जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक को कानून-व्यवस्था के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बृहस्पतिवार रात देवरा ओवरब्रिज के पास हिरासत में लिया गया और उन्हें नईगढ़ी के एक गेस्टहाउस में रखा गया है।’

जब मऊगंज से विधायक पटेल को पहली बार हिरासत में लिया गया था तब से वहां भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा 19 नवंबर से ही लागू है।

अधिकारियों के अनुसार, पटेल और उनके समर्थकों ने विवादित स्थल पर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया और पथराव हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

भाषा

दिमो, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments