scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएकीकृत विमान रखरखाव इंजीनियरिंग कार्यक्रम शुरू करेगी एयर इंडिया

एकीकृत विमान रखरखाव इंजीनियरिंग कार्यक्रम शुरू करेगी एयर इंडिया

Text Size:

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) एयर इंडिया एक बुनियादी रखरखाव प्रशिक्षण संगठन (बीएमटीओ) स्थापित करेगी। इसके तहत कंपनी एक एकीकृत विमान रखरखाव इंजीनियरिंग कार्यक्रम पेश करेगी।

एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि यह कार्यक्रम एयर इंडिया की बढ़ती हुई बेड़े रखरखाव जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह सुविधा 2026 के मध्य में चालू हो जाएगी।

बीएमटीओ बेंगलुरु में एयर इंडिया के रखरखाव, मरम्मत और ‘ओवरहाल’ (एमआरओ) केंद्र के करीब होगा। यह 2026 की शुरुआत में चालू हो जाएगी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने इस कार्यक्रम के लिए बिल्ड-टू-सूट सुविधा विकसित करने हेतु बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) की अनुषंगी कंपनी बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी में 86,000 वर्ग फुट में फैले परिसर के 2026 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है।”

कार्यक्रम में दो वर्ष का कक्षा-आधारित शैक्षणिक पाठ्यक्रम शामिल होगा, जिसके बाद एमआरओ में दो वर्ष का व्यावहारिक कार्यस्थल प्रशिक्षण होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्यक्रम एयर इंडिया की बढ़ती हुई बेड़े रखरखाव जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है और इसके एएमई (विमान रखरखाव इंजीनियरिंग) स्नातकों के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments