नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) हरित ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाले अवाडा समूह ने कहा कि वह राजस्थान में 1200 मेगावाट की पंपयुक्त जलविद्युत भंडारण परियोजना विकसित करने के लिए 5,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह ने पंपयुक्त भंडारण परियोजना विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस परियोजना के तहत सिरोही जिले में 1200 मेगावाट की कादंबरी पीएसपी का विकास शामिल है।
बयान में कहा गया कि अगले 5-7 साल में लगभग 5,800 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ, यह परियोजना राजस्थान की ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाने को तैयार है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बयान में कहा, ”यह निवेश न केवल बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करेगा, बल्कि टिकाऊ वृद्धि, रोजगार सृजन और आर्थिक मजबूती का रास्ता भी खोलेगा। यह साझेदारी राजस्थान की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को साकार करने में एक मील का पत्थर है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.