scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशचेन्नई के कैंसर रोग विशेषज्ञ पर हमले के खिलाफ तमिलनाडु के चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

चेन्नई के कैंसर रोग विशेषज्ञ पर हमले के खिलाफ तमिलनाडु के चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

Text Size:

चेन्नई, 14 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के एक अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पर हुए हमले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को पूरे राज्य में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया और चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा की भी मांग की।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि सरकार ने आज से मरीजों की चिकित्सा जरूरतों के आधार पर प्राथमिकता निर्धारण की शुरुआत की है। मरीजों के तीमारदारों को अस्थायी रूप से पहचान पत्र दिए जाएंगे।

सुब्रमण्यम ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे चिकित्सक से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैंसर रोग विशेषज्ञ बालाजी की हालत में सुधार हो रहा है और गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उनकी निगरानी की जा रही है। जांच के बाद उन्हें आज वार्ड में भर्ती कर दिया जाएगा।’’

यहां कलैइगनर सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत कैंसर रोग विशेषज्ञ पर बुधवार को एक मरीज के बेटे ने कथित तौर पर सात बार चाकू से हमला किया था। वह अपनी कैंसर पीड़ित मां के इलाज से कथित तौर पर असंतुष्ट था।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments