scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलअब ठीक हूं, 'नया जीवन' मिला : मुशीर खान

अब ठीक हूं, ‘नया जीवन’ मिला : मुशीर खान

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) मुंबई के क्रिकेटर मुशीर खान ने रविवार को कहा कि लखनऊ में कार दुर्घटना के बाद उन्हें नया जीवन मिला और अब वह ठीक हैं।

इस दुर्घटना में गर्दन में लगी चोट के कारण 19 वर्षीय मुशीर कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे जिससे वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के शुरू में मुंबई के मैचों से बाहर रहेंगे।

मुशीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘ मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे नया जीवन दिया। मैं अभी ठीक हूं और अब्बू (पिता) दुर्घटना के दौरान मेरे साथ थे और वह भी ठीक हैं। मैं आप सभी की दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’

मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे, जिन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में मामूली खरोंचें आईं। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।

नौशाद ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं हमें यह नया जीवन देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं और हमारे लिए प्रार्थना करने वाले सभी लोगों, हमारे सभी शुभचिंतकों, प्रशंसकों, हमारे रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एमसीए (मुंबई क्रिकेट संघ) और बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुशीर का पूरा ख्याल रख रहे हैं।’’

मुशीर ने हाल में दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया था। वह भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments