scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशस्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दो अक्टूबर को कर्नाटक में निकाली जाएगी पदयात्रा

स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दो अक्टूबर को कर्नाटक में निकाली जाएगी पदयात्रा

Text Size:

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार महात्मा गांधी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की शताब्दी के उपलक्ष्य में दो अक्टूबर को उनकी जयंती पर ‘गांधी नदिगे’ (पदयात्रा) निकालेगी

वर्ष 1924 में बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था।

शिवकुमार ने कहा, ‘हम इस अवसर पर सुबह नौ बजे गांधी भवन से विधान सौंध के पास गांधी प्रतिमा तक एक किलोमीटर लंबी ‘गांधी नदिगे’ पदयात्रा निकालेंगे। हम इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी लेंगे।’

उन्होंने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम तालुका और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हम गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। हम ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के माध्यम से 500 छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में गांधी के दर्शन के बारे में जागरूकता पैदा करना है।’

शिवकुमार ने कहा, ‘हमने सभी से ‘गांधी नदिगे’ पदयात्रा के दौरान सफेद कपड़े पहनने की अपील की है। हम युवाओं तक गांधी के दर्शन को पहुंचाने के लिए पूरे साल कार्यक्रम आयोजित करेंगे।’

शिवकुमार ने कहा कि लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के लिए एक ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप पर 35,000 से अधिक लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शपथ लेने वाले सभी लोगों को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments