scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशहिमाचल सरकार के कर्मचारियों को सितंबर का वेतन एक अक्टूबर को मिलेगा

हिमाचल सरकार के कर्मचारियों को सितंबर का वेतन एक अक्टूबर को मिलेगा

Text Size:

शिमला, 28 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को सितंबर का वेतन एक अक्टूबर को मिलेगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि वित्त विभाग द्वारा राजकोष के नकदी प्रवाह की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सितंबर का वेतन एक अक्टूबर को दिया जाएगा, जबकि पेंशन का भुगतान 9 अक्टूबर को किया जाएगा।

प्रवक्ता ने उल्लेख किया कि अगस्त का वेतन 5 सितंबर को और पेंशन 10 सितंबर को जारी की गई, जो वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समय पर ऋण सुनिश्चित करने के लिए प्राप्तियों और व्यय के बीच अंतर को कम करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है, जिससे कि ऋण पर ब्याज का बोझ कम हो सके।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4 सितंबर को विधानसभा को सूचित किया था कि राज्य को वेतन पर 1,200 करोड़ रुपये और पेंशन पर 800 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मासिक आवश्यकता है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments