scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशकांग्रेस के चुनावी वादों से हरियाणा की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा: गहलोत

कांग्रेस के चुनावी वादों से हरियाणा की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा: गहलोत

Text Size:

चंडीगढ़, 27 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा के लोगों के लिए दी जा रहीं ‘‘गारंटी’’ से न तो राज्य की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और न ही कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि ये ‘‘गारंटी’’ व्यापक विचार-विमर्श और वित्तीय विशेषज्ञों से परामर्श के बाद दी गई हैं। कांग्रेस ने हमेशा जनता से चर्चा करने, उनके विचारों को समझने और आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने की नीति अपनाई है।

उन्होंने कहा कि एक बार ये ‘‘गारंटी’’ लागू हो जाएं तो हरियाणा एक आदर्श राज्य के रूप में उभरेगा।

गहलोत ने इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने केवल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हरियाणा के लोगों से ‘‘बड़े-बड़े वादे’’ किए हैं।

राजस्थान में किए कार्यों का उदाहरण देते हुए गहलोत ने कहा कि हरियाणा के लोगों को दी गई कई ‘‘गारंटी’’ राजस्थान में पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा योजना सफल तरीके से लागू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से लागू किया गया है। गहलोत ने दावा किया कि हरियाणा में भी सभी चुनावी वादों को पूरा करने में कोई समस्या नहीं होगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत किए गए वादों के बारे में गहलोत ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को छह हजार रुपये मासिक पेंशन और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments