scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजना का करेगी विकास

रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजना का करेगी विकास

Text Size:

नयी दिल्ली 27 सितंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी भूमिका ग्रुप गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी। कंपनी ने इसके लिए एक एकड़ जमीन हासिल की है।

भूमिका ग्रुप ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस परियोजना से 300 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।

बयान के अनुसार कंपनी ने गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक नयी वाणिज्यिक परियोजना के लिए समझौता किया है। इसके लिए उसने लगभग एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी इस परियोजना को भूमि मालिक के साथ साझेदारी में विकसित करेगी।

भूमिका ग्रुप ने कहा, ”यह रणनीतिक अधिग्रहण गुरुग्राम बाजार में ग्रुप के आधिकारिक प्रवेश को दर्शाता है, जिससे एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कंपनी की पहुंच और मजबूत होगी। इस परियोजना से लगभग 300 करोड़ रुपये की कुल आय होने की संभावना है।’’

भूमिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने कहा, ”हम गुरुग्राम में अपनी नई परियोजना के साथ एनसीआर के बाजार में कदम रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फरीदाबाद में मिश्रित उपयोग की परियोजना विकसित करने के बाद पिछले 6-12 महीनों में एनसीआर में यह हमारी तीसरी बड़ी परियोजना है, जिसमें खुदरा, होटल आवासीय स्थान तथा डीएमआरसी के साथ हमारी पारगमन अवसंरचना परियोजना शामिल है।”

भूमिका ग्रुप के सीईओ सिद्धार्थ कटयाल ने कहा कि एमजी रोड पर यह नयी परियोजना हमारे सफर में एक अहम पड़ाव है।

भूमिका ग्रुप ने राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ा मॉल विकसित किया है और फरीदाबाद में भी खुदरा स्थान विकसित कर रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments