scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशचिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों के बीच शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया

चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों के बीच शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया

Text Size:

संत कबीर नगर, 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृत पैदा हुए एक शिशु के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिशु के पिता ने चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

कथित घटना 21 सितंबर को मेहदावल क्षेत्र में हुई।

शिशु के पिता आशीष मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी मंजुला देवी को दर्द हो रहा था तो उन्होंने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले दर्द होने पर डॉक्टर ने एक स्वास्थ्यकर्मी को उनके घर भेजा था जिसने उनकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगाया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ चिकित्सक की लापरवाही के कारण शिशु मृत पैदा हुआ । प्रसव के बाद अस्पताल प्रशासन ने शिशु का शव देने के लिए 20,000 रुपये की मांग की।’’

उप जिलाधिकारी (मेहदावल) उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ शिकायत मिलने के बाद दफनाए गए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

भाषा सं जफर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments