scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशहिमाचल विस अध्यक्ष ने भाजपा सांसद हर्ष महाजन को जारी किया विशेषाधिकार हनन नोटिस

हिमाचल विस अध्यक्ष ने भाजपा सांसद हर्ष महाजन को जारी किया विशेषाधिकार हनन नोटिस

Text Size:

शिमला, 26 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन के खिलाफ आसन पर ‘‘झूठे आरोप लगाने और आक्षेप लगाने’’ के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस बृहस्पतिवार को जारी किया।

महाजन ने चंबा की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नेताओं पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां की थीं।

पठानिया ने कहा, ‘‘चंबा जिले की अपनी हालिया यात्रा के दौरान महाजन ने कुछ झूठे आरोप लगाए और आक्षेप भी लगाए जो अध्यक्ष और सदन के सदस्य की गरिमा के खिलाफ हैं और अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मैं उन्हें पद की गरिमा को कम करने के लिए विशेषाधिकार नोटिस जारी कर रहा हूं।’’

पठानिया ने कहा कि महाजन को आरोपों को सबूतों के साथ साबित करना चाहिए, स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि वह किस ‘पठानिया’ की बात कर रहे थे और किस संदर्भ में उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की है साथ ही उन्हें आरोपों को साबित करना चाहिए क्योंकि यह विशेषाधिकार हनन के समान है। उन्होंने कहा कि सांसद को प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।

भाषा

शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments