scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के रतलाम में गणेश शोभायात्रा पर पथराव, सुरक्षा बढ़ायी गयी

मध्यप्रदेश के रतलाम में गणेश शोभायात्रा पर पथराव, सुरक्षा बढ़ायी गयी

Text Size:

रतलाम (मप्र), आठ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम में भगवान गणेश की शोभायात्रा पर पथराव के बाद शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार रात को मोचीपुरा इलाके में हुई जब कुछ लोग 10 दिवसीय गणेश उत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पथराव में उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि लगभग 500 लोगों ने शनिवार रात को स्टेशन रोड पुलिस थाने का घेराव कर लिया और मोचीपुरा इलाके में शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। भीड़ भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर गयी।

उन्होंने बताया कि किसी ने फिर से एक पत्थर फेंका और इसके बाद हुए पथराव में पुलिस के एक वाहन का शीशा टूट गया।

लोढ़ा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। उन्होंने बताया कि रतलाम में जावरा शहर और धार जिले से पुलिस को बुलाया गया और शहर के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

भाषा

गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments