scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशगहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की

गहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की

Text Size:

जयपुर, छह जून (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देखना चाहिए कि कौन ऐसी जनहित की योजनाओं को अटका रहा है।

गहलोत ने इस योजना को रोके जाने संबंधी एक खबर को साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘शहरों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए 125 दिन का रोजगार देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की। इस योजना में पांच लाख से अधिक परिवार पंजीकृत हैं। महंगाई के इस दौर में आजीविका देने वाली ऐसी योजना पर ब्रेक लगाना उचित नहीं है।’

उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देखना चाहिए कि आखिर कौन इन जनहित की योजनाओं को अटकाकर जनता के लिए अनावश्यक परेशानियां पैदा कर रहा है। इस तरह के नकारात्मक निर्णयों का जवाब जनता ने लोकसभा चुनाव में दिया है।

गहलोत ने लिखा,’यदि हमारी योजनाओं को ऐसे ही रोका गया तो पांच विधानसभाओं के उपचुनाव में भी जनता कड़ा जवाब देगी।’

भाषा पृथ्वी कुंज

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments