तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल (भाषा) प्रख्यात फिल्म निर्माता और केरल चलचित्र अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष गांधीमति बालन का बुधवार को यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 66 वर्षीय बालन कुछ बीमारियों का इलाज करा रहे थे और उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बालन कई बेहतरीन मलयाली फिल्मों जैसे ‘पंचवड़ी पालम’, ‘थूवनाथुम्बीकल’, ‘नोम्बरथी पूवु’, ‘सुखामो देवी’ और ‘मून्नम पक्कम’ के निर्माता रहे। दशकों लंबे फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों का निर्माण और वितरण किया था।
दिग्गज फिल्म निर्माता दिवंगत पद्मराजन के साथ उनका जुड़ाव भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हुआ करता था।
बालन के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन समेत कई प्रमुख व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.