नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) जाने-माने ग्रामीण अर्थशास्त्री प्रोफेसर एस महेंद्र देव ने मंगलवार को ‘इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली’ (ईपीडब्ल्यू) के नए संपादक के तौर पर पदभार संभाल लिया। समीक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक नय्यर ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
देव प्रोफेसर गोपाल गुरु का स्थान लेंगे। गुरु ने पांच साल तक ईपीडब्ल्यू में सेवा दी और उनका कार्यकाल पिछले महीने पूरा हो गया था।
देव दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी और येल विश्वविद्यालय में पोस्ट-डॉक्टोरल शोध अनुभव के साथ वर्तमान में आईसीएफएआई, हैदराबाद में एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष और एक्सिस बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं।
इससे पूर्व, वह इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान, मुंबई के निदेशक और कुलपति, भारत सरकार के कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष, इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई), वाशिंगटन डी.सी के न्यासी बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
इसके अलावा वह भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आर्थिक और सामाजिक अध्ययन केंद्र, हैदराबाद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बयान के मुताबिक, देव ने 22 किताबें लिखी या संपादित की हैं और विकास अर्थशास्त्र तथा बृहद आर्थिक नीतियों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र एवं भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर उनके लगभग 150 शोध कार्य प्रकाशित हुए हैं।
समीक्षा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ‘इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली’ सामाजिक विज्ञान में एक अग्रणी पत्रिका है। इसके पाठक इसे ‘ईपीडब्ल्यू’ के तौर पर जानते हैं। आधी सदी से भी अधिक समय से ईपीडब्ल्यू को भारत में विद्वानों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों, नागरिक समाज और नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से पढ़ा जाता रहा है। पूर्व में सचिन चौधरी और कृष्ण राज समेत कई प्रसिद्ध लोग इस पत्रिका के संपादक रह चुके हैं।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.