scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलगोवा में प्रशिक्षकों को देना होगा फिटनेस प्रमाणपत्र

गोवा में प्रशिक्षकों को देना होगा फिटनेस प्रमाणपत्र

Text Size:

पणजी, 14 जून (भाषा) गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने कहा है कि खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों को हर दो साल में फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

गौडे ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने राज्य में विभिन्न खेल सुविधाओं का औचक दौरा किया, जहां कई बार कोच उपस्थित नहीं मिले।

इस साल मार्च में मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले गौडे ने कहा कि एक बार कोच की नियुक्ति हो जाने के बाद खेल विभाग कभी उनकी फिटनेस की जांच नहीं करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या एक अनफिट कोच फिट खिलाड़ी तैयार कर सकता है? हम नियम बनाएंगे कि हर दो साल में उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र पेश करना होगा, जो उनके लिये भी अच्छा होगा।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments