scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलडब्ल्यूएफआई को प्रो कुश्ती लीग का मालिकाना हक, 30 करोड़ में किया समझौता

डब्ल्यूएफआई को प्रो कुश्ती लीग का मालिकाना हक, 30 करोड़ में किया समझौता

Text Size:

(अमनप्रीत सिंह )

नयी दिल्ली, 13 जून ( भाषा ) भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रो स्पोर्टीफाइ के साथ 30 करोड़ रूपये का करार करके प्रो कुश्ती लीग पर मालिकाना हक हासिल कर लिया है और इस साल के आखिर में लीग फिर से शुरू करने पर बात चल रही है ।

लीग की शुरूआत 2015 में हुई थी और इसके चार सत्रों में बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों ने हिस्सा लिया ।

समझा जाता है कि स्टार स्पोटर्स ने 2019 में 60 करोड़ रूपये में इसे खरीदने की इच्छा जताई थी । स्पोर्टीफाइ ने हालांकि 70 करोड़ रूपये की मांग की थी ।

उस समय डब्ल्यूएफआई मध्यस्थ की भूमिका में थे लेकिन कोरोना काल में खेल गतिविधियों पर विराम लग गया और यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया ।

डब्ल्यूएफआई को पहले सत्र के लिये एक करोड़ रूपये रॉयल्टी मिली जो बाद में प्रति सत्र छह करोड़ रूपये हो गई ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘समझौता करार हो गया है । डब्ल्यूएफआई किश्तों में रकम का भुगतान करेगा । अब लीग पर महासंघ का हक है ।’’

यह पूछने पर कि महासंघ ने पैसे का इंतजाम कैसे किया , सूत्र ने बताया ,‘‘रॉयल्टी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल किया गया ।’’

यह भी पता चला है कि आखिरी किश्त के चार करोड़ रूपये अभी बकाया है जो जल्दी दिये जायेंगे । इसके साथ ही छह टीमों की लीग को फिर शुरू कराने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

एक अधिकारी ने बताया कि महासंघ दो तीन कंपनियों से बात कर रहा है और तमाम पेशकश पर गौर करने के बाद ही फैसला लिया जायेगा लेकिन इस साल आफ सीजन में लीग शुरू करने की योजना है।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments