scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलएएफआई ने हरि चंद के निधन पर शोक जताया

एएफआई ने हरि चंद के निधन पर शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून ( भाषा ) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने लंबी दूरी के महान धावक हरि चंद के निधन पर शोक जताया ।

दो बार के ओलंपियन (1976, 1980) 69 वर्षीय चंद का रविवार की शाम निधन हो गया था । उन्होंने 5000 मीटर और 10000 मीटर में 1978 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता और 1975 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10000 मीटर में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया ।

उनका 10000 मीटर में 28 : 48 . 72 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 32 साल तक रहा जो बाद में सुरेंद्र सिंह ने तोड़ा ।

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने शोक संदेश में कहा ,‘‘ 1980 ओलंपिक में मेरे साथी रहे हरि चंद भारतीय खेलों के लीजैंड थे । मुझे और पूरे खेल जगत को उनके निधन का दुख है । यह खेलों को हुई अपूरणीय क्षति है ।’’

पंजाब के होशियारपुर जिले के गोरेवाहा गांव के रहने वाले हरि चंद ने 1970 में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पहली बार 3000 मीटर में जीत दर्ज की थी । अच्छे धावकों के साथ अभ्यास के लिये वह केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल में मुख्य कांस्टेबल बन गए । नाटे कद के होते हुए भी अपने दम खम के बूते उन्होंने लंबी दूरी की दौड़ जीती ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments