scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलराष्ट्रीय खिताब विश्वा को समर्पित करने के बाद शरत ने ईनामी राशि परिवार को दी

राष्ट्रीय खिताब विश्वा को समर्पित करने के बाद शरत ने ईनामी राशि परिवार को दी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई ( भाषा ) टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने अपना दसवां राष्ट्रीय खिताब दिवंगत टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन को समर्पित करने के बाद ईनामी राशि उनके परिवार को दी ।

18 वर्ष के विश्वा की गुवाहाटी से शिलांग जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी ।

शरत चेन्नई में अक्सर उनके साथ अभ्यास करते थे । विश्वा भी शिलांग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलने जा रहे थे जब कार दुर्घटना का शिकार हो गए ।

शरत ने पौने तीन लाख ईनामी राशि उनके परिवार को दी और आगे भी मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों की सहायता से उनके लिये धन जुटाना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि यह रकम पर्याप्त है या नहीं लेकिन उस बच्चे के लिये यह मेरा योगदान है । वह उनका इकलौता बेटा था । मैं इसके जरिये परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता हूं । मैं उस परिवार की यथासंभव मदद करूंगा । उसके पिता की लॉकडाउन के दौरान नौकरी भी छूट गई थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैने कोचों और खिलाड़ियों से भी बात की है । उनमें से कुछ मदद के लिये आगे भी आये हैं और उम्मीद है कि और भी हाथ मदद को बढेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments