scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक सरकार ने 2,466 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने 2,466 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी

Text Size:

बेंगलुरु, एक मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने 2,465.94 करोड़ रुपये मूल्य की 60 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनसे राज्य में 8,575 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे।

कर्नाटक के बड़े एवं मझोले उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें से 10 बड़ी और मझोली परियोजनाओं में 50-50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।

मंत्री के कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया कि 1,522.33 करोड़ रुपये की इन 10 परियोजनाओं से 3,190 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘2,465.94 करोड़ रुपये के निवेश से कुल 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई जिनसे 8,575 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments