scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर घूम रहे लापता युवक युवती धरे गए

महाराष्ट्र: बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर घूम रहे लापता युवक युवती धरे गए

Text Size:

ठाणे, एक मई (भाषा) मध्य प्रदेश से लापता हुए एक लड़के और लड़की को रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे से पकड़ा गया जब पुलिस ने उन्हें बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर जाते देखा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आनंद नगर टोल प्लाजा के पास नवघर पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक दोपहिया वाहन को देखा जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी।

नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील कांबले ने बताया कि पुलिस ने युवक और युवती को रोका और पूछताछ की। दोनों की उम्र 18 साल है। युवक ने अपना नाम रामकरण मोहन सिंगवाल बताया और कहा कि वह राजस्थान का रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि लड़की ने अपना नाम मध्य प्रदेश निवासी परवीन हाकिम कुसुमबंदिया बताया। आगे की जांच में पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले से लापता हुए थे और लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर वहां पिपरी पुलिस थाने में अपहरण का एक मामला दर्ज है।

नवघर पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें युवक और युवती के बारे में जानकारी दी। मध्य प्रदेश पुलिस का एक दल उन दोनों को लेने के लिए रवाना हो चुका है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments