scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशराष्ट्रपति ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी

राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 1 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि वर्ष 1960 में एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे। इससे पहले, दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे।

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के सभी लोगों को बधाई। छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले और बाबा साहेब जैसी महान विभूतियों ने महाराष्ट्र व भारत को अपने योगदान से समृद्ध किया है।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘राष्ट्र के आर्थिक विकास में महाराष्ट्र का अहम योगदान है। मैं राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’’

एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘गुजरात दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं। महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती विकास के मानकों पर देश के अग्रणी राज्यों में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां के प्रगतिशील लोगों और उद्यमियों ने पूरे विश्व में गुजरात व भारत की विशेष पहचान बनाई है। मैं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं।’’

भाषा

दीपक

दीपक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments