scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमविदेशचीन में इमारत गिरने से 20 से अधिक लोग फंसे, 39 अन्य लापता

चीन में इमारत गिरने से 20 से अधिक लोग फंसे, 39 अन्य लापता

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 30 अप्रैल (भाषा) चीन के मध्य हुनान प्रांत में छह मंजिला एक आवासीय इमारत गिरने के बाद कम से कम 39 लोग लापता हो गये और 23 अन्य फंस गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फंसे हुए और घायल लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया है।

पांच लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सरकारी ‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क’ की खबर के अनुसार छह मंजिला इमारत शुक्रवार दोपहर चांग्शा शहर के वांगचेंग प्रांत में गिर गई।

खबर के अनुसार बचाव दल लोगों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि 39 लोगों के लापता होने की सूचना है और कम से कम 23 अन्य फंस गए हैं।

इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments