scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशउप्र विधान परिषद चुनाव: दिल्ली सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में 7 से 9 अप्रैल तक शुष्क दिवस घोषित किया

उप्र विधान परिषद चुनाव: दिल्ली सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में 7 से 9 अप्रैल तक शुष्क दिवस घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गाजियाबाद से 100 मीटर के दायरे में स्थित शराब की दुकानों को बृहस्पतिवार से तीन दिन के लिए ‘शुष्क दिवस’ मनाने को कहा है।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में 12 अप्रैल को मतगणना के दिन भी दुकानों को शुष्क दिवस मनाने के लिए कहा है।

आदेश में कहा गया है, ”… उत्तर प्रदेश विधान परिषद, 2022 के द्विवार्षिक चुनाव के कारण, 7 अप्रैल, 2022 को शाम 4:00 बजे से 9 अप्रैल, 2022 को चुनाव संपन्न होने तक और 12.04.2022 को मतगणना के दिन शुष्क दिवस मनाने की घोषणा की गई है।

आदेश में कहा गया है, ‘विभाग के सभी लाइसेंसधारी जिनके खुदरा ठेके/परिसर दिल्ली में गाजियाबाद से 100 मीटर के दायरे में स्थित हैं, ऊपर वर्णित तिथियों पर शुष्क दिवस का पालन करें।’

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 9 अप्रैल को होगा। 36 सीटें 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जहां पहले दो अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की योजना थी, लेकिन अब वे 9 अप्रैल को एक साथ कराए जाएंगे। मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments