scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअसम की स्टार्टअप कंपनी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के नाम पर चाय उतारी

असम की स्टार्टअप कंपनी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के नाम पर चाय उतारी

Text Size:

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) असम की स्टार्टअप कंपनी एरोमिका टी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के नाम पर सीटीसी चाय पेश की है। कंपनी ने कहा है कि उसने रूस के हमले के खिलाफ जेलेंस्की की वीरता और साहस का सम्मान करते हुए उनके नाम से चाय बाजार में उतारी है।

एरोमिका टी के निदेशक रंजीत बरुआ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि असम सीटीसी चाय ब्रांड ‘जेलेंस्की’ को बुधवार को बाजार के लिए पेश किया गया।

बरुआ ने कहा, ‘‘मूल विचार राष्ट्रपति की वीरता और साहस का सम्मान करना है, जिन्होंने युद्धग्रस्त देश से बच निकलने के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें आसान रास्ते की नहीं बल्कि गोला-बारूद की जरूरत है। यह उनके चरित्र को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति, ‘‘पूरी तरह से जानते हुए कि जीत आसान नहीं है’’, अब भी लड़ रहे हैं।’’

वर्ष 2020 में आईआईएम-कलकत्ता इनोवेशन पार्क में शुरु की गई इस कंपनी के निदेशक ने कहा, ‘‘हम उनके चरित्र और वीरता तथा असम चाय के बीच एक सादृश्यता कायम करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह चाय ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय चाय के सबसे बड़े आयातक रूस ने वर्ष 2021 में तीन करोड़ 40.9 लाख किलोग्राम चाय खरीदी थी।

दूसरी ओर, यूक्रेन ने इसी वर्ष के दौरान भारत से 17.3 लाख किग्रा चाय का आयात किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments