scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशरूसी राजदूत सहित पांच देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र दिया

रूसी राजदूत सहित पांच देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में अल्जीरिया, मलावी, कनाडा, इंडोनेशिया और रूस के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के अनुसार, रूस के राजदूत डेनिस एवगेनिविच अलीपोव, अल्जीरिया के राजदूत अब्दर्रहमान बेन्गुएर्रह, मलावी के उच्चायुक्त लियोनार्ड सेन्ज़ा मेंगेज़ी, कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून डीन मैके तथा इंडोनेशिया की राजदूत इना हग्निनिन्गत्यास कृष्णमूर्ति ने राष्ट्रपति कोविंद को अपना परिचय पत्र सौंपा ।

परिचय पत्र स्वीकार करने के बाद, राष्ट्रपति कोविंद ने पांचों राजनयिकों के साथ अलग-अलग बातचीत की।

उन्होंने राजनयिकों को उनकी नियुक्तियों पर बधाई दी और उनके देशों के साथ भारत के गर्मजोशी-भरे मैत्रीपूर्ण संबंधों और उनमें से प्रत्येक के साथ भारत के बहुआयामी संबंधों पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रपति ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और उनकी जनता के कल्याण तथा मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

बयान के अनुसार, कार्यक्रम में मौजूद राजनयिकों ने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments