scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपुलवामा में आतंकवादियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को गोली मारने के बाद उसकी राइफल छीनी

पुलवामा में आतंकवादियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को गोली मारने के बाद उसकी राइफल छीनी

Text Size:

श्रीनगर, 10 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक बैंक के सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आतंकवादी सुरक्षाकर्मी की राइफल छीनकर फरार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न करीब तीन बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलवामा के मुरान चौक पर स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की टीपी शाखा के सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाई।’’

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ”मुरान चौक इलाके में आतंकवादियों ने बैंक के एक गार्ड पर गोलीबारी की और उसे घायल कर दिया। उन्होंने उसकी 12 बोर राइफल भी छीन ली।”

घायल हुए गार्ड की पहचान तहब के रहने वाले अब्दुल हमीद वानी के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अब्दुल हमीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments