scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशझारखंड में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

झारखंड में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

Text Size:

मेदिनीनगर, 10 मार्च (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर ने सरकारी अधिकारियों के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘अभय जी’ उर्फ सकेंद्र यादव (28) ने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में उपायुक्त शशिरंजन और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

टीएसपीसी नेता आधा दर्जन से अधिक नक्सल संबंधी घटनाओं में संलिप्त रहा था।

इस दौरान, यादव ने कहा कि वह घरेलू जमीनी विवाद के चलते 2014 में टीएसपीसी में शामिल हुआ था।

उपायुक्त ने कहा कि यादव को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी लाभ दिए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस यादव के साथियों पर भी आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाएगी।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments