scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपूर्व महापौरों ने दिल्ली के नगर निगमों के एकीकरण के कदम का स्वागत किया

पूर्व महापौरों ने दिल्ली के नगर निगमों के एकीकरण के कदम का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दिल्ली में तीनों नगर निगमों का एकीकरण करने के कदम के बीच कई पूर्व महापौरों ने बृहस्पतिवार को इस फैसले का स्वागत किया। यहां तक कि उन्होंने मेयर पद को और अधिक शक्ति और लंबा कार्यकाल देने की हिमायत की।

उन्होंने यह भी दावा किया कि एक एकीकृत नगर निकाय बनाने से तीनों नगर निगमों की वित्तीय स्थिति निश्चित रूप से बेहतर होगी। वर्ष 2012 तक दिल्ली में एक नगर निगम की व्यवस्था थी,

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा था कि केंद्र की योजना संसद के बजट सत्र में दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण करने के लिए एक विधेयक लाने की है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर सुभाष आर्या ने कहा, ‘‘दिल्ली में जब शीला दीक्षित की सरकार थी, तब भी हमने दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) को तीन हिस्सों में बांटने के कदम का विरोध किया था।’’

आर्या(77) एकीकृत एमसीडी में सदन के नेता और विपक्ष के नेता और स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘फिर से इन नगर निगमों को एकीकृत करने से तीनों निकायों की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी।’’

आर्या ने कहा, ‘‘यदि तीनों नगर निगमों को फिर से एकीकृत किया जाता है तो मेयर को और अधिक शक्तियां देनी चाहिए और कार्यकाल भी बढ़ाना चाहिए। ’’

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर एवं पार्टी के एक अन्य नेता योगेंद्र चंदौलिया ने भी आर्या की बातों से सहमति जताई तथा मेयर पद को व्यापक शक्तियां देने की हिमायत की।

पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर निर्मल जैन ने कहा, ‘‘यदि तीनों नगर निगमों का एकीकरण किया जाता है तो मैं मेयर को और अधिक शक्तियां देने का सुझाव देना चाहूंगा।’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments