scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशसोशल मीडिया पर विरोध होने के बाद हौज़ काज़ी चौक का नाम बदलने का प्रस्ताव वापस लिया गया

सोशल मीडिया पर विरोध होने के बाद हौज़ काज़ी चौक का नाम बदलने का प्रस्ताव वापस लिया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध का सामना करने के बाद पुरानी दिल्ली के हौज़ काज़ी चौक का नाम बदलने के प्रस्ताव को बुधवार को वापस ले लिया गया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अजमेरी गेट के हौज़ काज़ी चौक का नाम बदलकर हरि चंद वर्मा चौक रखने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी देने वाले 20 जनवरी 2022 के महापौर के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने हौज़ काज़ी चौक का नाम बदलने के प्रस्ताव की आलोचना की थी। लोगों के मुताबिक यह इलाका चावड़ी बाजार और लाल कुंआ जैसे ऐतिहासिक इलाके में है, जिसका नाम नहीं बदला जाना चाहिए।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments