scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने छोड़ा घर, जान को खतरे की आशंका जता कर्नाटक पुलिस से मांगी सुरक्षा

तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने छोड़ा घर, जान को खतरे की आशंका जता कर्नाटक पुलिस से मांगी सुरक्षा

Text Size:

चेन्नई, आठ मार्च (भाषा) तमिलनाडु के एक मंत्री की नवविवाहित बेटी ने एक व्यवसायी के साथ भाग जाने के बाद बेंगलुरु में पुलिस सुरक्षा मांगी है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डॉक्टर और हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पी के शेखर बाबू की बेटी जयकल्याणी ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई।

जनकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों में छह सालों से प्रेम संबंध था।

उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

शादी करने में दंपत्ति की मदद करने वालों के अनुसार, प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली।

सूत्रों ने कहा कि मंत्री ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी लापता हो गई है और उन्हें शक है कि हो सकता है उसका अपहरण हुआ है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments