scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 9,598 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 9,598 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 9,598.16 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 4,010.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसी तरह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय भी बढ़कर 60,842.72 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 42,152.87 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 36,494.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 48,666.02 करोड़ रुपये हो गया।

एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 77.6 लाख टन हो गया, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 77.4 लाख टन था।

टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि लगातार आर्थिक पुनरूद्धार के साथ घरेलू इस्पात की मांग में सुधार आने लगा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने और बुनियादी ढांचा तथा खुदरा आवास जैसे क्षेत्रों में खासतौर से जोर देगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments