scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशमादक पदार्थ जब्ती के मामले में पंजाब व शराब जब्ती के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर

मादक पदार्थ जब्ती के मामले में पंजाब व शराब जब्ती के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पंजाब से विधानसभा चुनावों से पहले करीब 75 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से 15.99 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि व्यय निगरानी प्रक्रिया के तहत पंजाब में बृहस्पतिवार तक 74.64 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद मणिपुर में 65.54 करोड़ रुपये के, उत्तर प्रदेश में 25.54 करोड़ रुपये के, उत्तराखंड में 4.03 करोड़ रुपये के और गोवा में 98 लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने पांच चुनावी राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में नकद, शराब, मादक पदार्थ, मुफ्त में देने वाली चीज़े और कीमती धातु के रूप में 240 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है।

आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीमा शुल्क विभाग के प्रमुखों और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के महानिदेशक के साथ बैठकें कीं हैं ताकि चुनावी राज्य में निगरानी कड़ी की जा सके।

एक सूत्र ने बताया कि इसके अलावा, आयोग के दौरे ने प्रवर्तन एजेंसियों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने पंजाब में 109 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ और उत्तर प्रदेश में आठ लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है।

उत्तर प्रदेश शराब जब्ती के मामले में शीर्ष पर है। निर्वाचन अधिकारियों ने 15.99 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। इसके बाद पंजाब में 7.43 करोड़ रुपये की, गोवा में 2.26 करोड़ रुपये की, उत्तराखंड में 1.54 करोड़ रुपये की तथा मणिपुर में 29 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है।

निर्वाचन अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में 18.86 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की हैं। इसके बाद पंजाब में 16.73 करोड़ रुपये, उत्तराखंड में 2.23 करोड़ रुपये, मणिपुर में 50 लाख रुपये और गोवा में 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

आयोग ने मुफ्त में बांटने वाली 91 लाख रुपये की चीज़े जब्त की है तथा 3.35 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु भी जब्त की है।

आयोग ने पांच चुनावी राज्यों में धनबल पर अंकुश लगाने के वास्ते प्रभावी निगरानी के लिए 228 व्यय पर्यवेक्षकों को तैनात किया है।

इसके अलावा, आयोग ने हरियाणा से पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शराब पहुंचाए जाने की आशंका के मद्देनजर हरियाणा के अधिकारियों के साथ भी बैंठकें की हैं।

आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव (आबकारी और कराधान) को राज्य की सीमाओं पर कड़ी निगरानी और जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि चुनाव वाले राज्यों में शराब की कोई अवैध ढुलाई न हो।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments