scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव रिजल्ट: यूपी में डिंपल यादव समेत कई बड़े नाम हारे- स्मृति को राहुल ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव रिजल्ट: यूपी में डिंपल यादव समेत कई बड़े नाम हारे- स्मृति को राहुल ने दी बधाई

बीजेपी ने महागठबंधन का चक्रव्यू भेदते हुए यूपी में 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. भाजपा ने कांग्रेस के बड़े गढ़ अमेठी में बड़ा उलटफेर किया है.

Text Size:

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में कई बड़े नाम हार की कगार पर हैं. बीजेपी ने महागठबंधन का चक्रव्यू भेदते हुए यूपी में 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. भाजपा ने कांग्रेस के बड़े गढ़ अमेठी में बड़ा उलटफेर किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी ने पोस्टल बैलट से मिली बढ़त को बरकरार रखा है. वह 22 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने इस बढ़त के बाद हर स्वीकार ली है और उन्होंने स्मृति को दी बधाई. शाम 6 बजे तक 9 राउंड की गिनती हो चुकी हैं 6 राउंड की गिनती अभी बाकी है.

यादव परिवार के लिए कहीं खुशी कहीं गम

वहीं यादव परिवार की बहू कन्नौज से डिम्पल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुब्रत पाठक से 13 हजार मतों से पीछे चल रही हैं. बदायूं से मौजूदा सांसद और अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव भाजपा की संघमित्रा मौर्य से करीब 16 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद सपा अध्यक्ष अखिलेश के चचेरे भाई अक्षय यादव भाजपा के चंद्रसेन जादौन से आगे चल रहे हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा को इन्हीं पांच सीटों पर जीत मिली थी.

सुलतानपुर में कांटे की टक्कर जारी है. मेनका करीब 14 हज़ार मतों से आगे हैं. मेनका 419014. चंद्रभद्र 405114। डॉ संजय सिंह 37815। 27वां राउंड। अभी करीब 6 राउंड शेष बचे हैं. गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा 40 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Election Result LIVE: काउंटिंग के बीच राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई


फूलपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल 122567 मतों के साथ आगे चल रही हैं. उन्हें 374378 दूसरे नंबर गठबंधन के सपा प्रत्याशी पंधारी यादव 251811 को अब तक मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पंकज निरंजन को 21034 मत मिले हैं.

उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज जीते. सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला से 400956 मतों से जीते. साक्षी महाराज भाजपा – 703507, अरुण शंकर शुक्ल अन्ना सपा – 302551 अन्नू टन्डन, कांग्रेस – 185634। नोटा- 11190 कुल मत -1237076.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश मे भाजपा के दूसरे ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

share & View comments