scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी की तरह राहुल की फ़ोटो होती तो सोनिया नाराज़ नहीं होती

मोदी की तरह राहुल की फ़ोटो होती तो सोनिया नाराज़ नहीं होती

जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई है, अगर उसी तर्ज पर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर राहुल गांधी की फोटो लगाते तो शायद सोनिया गांधी की नाराज़गी खबर नहीं बनती.

Text Size:

नई दिल्ली: दो अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘हम निभाएंगे’ के वादे साथ जारी किया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी घोषणा पत्र कमेटी के सदस्यों पर बुरी तरह नाराज़ हो गईं. माना जा रहा है कि उनकी इस नाराज़गी का कारण घोषणा पत्र का कवर पेज था. इस पेज पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो लगी है. वहीं पूरे कांग्रेस के मेनिफेस्टो के कवर पर जनसूमह दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि पार्टी के चुनाव चिन्ह पंजे और अध्यक्ष को कवर पेज पर इतनी कम जगह देने पर सोनिया को भारी एतराज था.

वहीं सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी ​हुआ. इसमें कवर पेज पर केवल और केवल नरेंद्र मोदी ही जगह घेरे हुए हैं. यहां पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को मिली. जनता को पीछे बैकग्राउंड में जगह दी  है. कवर पेज पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर तक नहीं लगी है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई है, अगर उसी तर्ज पर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर राहुल गांधी की फ़ोटो लगाते तो शायद सोनिया गांधी की नाराज़गी खबर नहीं बनती.


यह भी पढ़े: भाजपा की भी कांग्रेस की ही तरह युवाओं पर है पैनी नज़र, कई झुनझुनों से लैस है घोषणापत्र


घोषणा पत्र से गायब है आडवाणी

भाजपा कार्यालय में सोमवार दोपहर को हुए कार्यक्रम में हर तरफ नरेंद्र मोदी के ही पोस्टर लगे हुए थे. पार्टी के घोषणा पत्र के कवर पेज पर मोदी के अलावा किसी नेता की तस्वीर नहीं थी. इस घोषणा पत्र में भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की फोटो तक को जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा पार्टी के ​बैक पेज पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित ​दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगी हुई है. वहीं घोषणा पत्र के अंदर के पन्नों में एक फोटो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एक फोटो संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते राजनाथ सिंह की लगाई गई है.

यहां राहुल ने पछाड़ा मोदी को

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी फोटो नहीं लगाई है. कांग्रेस के पूरे घोषणा पत्र में राहुल की कुल 7 तस्वीर लगाई है. वहीं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी की कुल 6 ही तस्वीर लगाई हैं. कांग्रेस ने ‘हम निभाएंगे’ और भाजपा ने ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ घोषणा पत्र का नाम दिया है. कांग्रेस का 54 पेज तो भाजपा का 50 पेज का घोषणा पत्र है.

share & View comments